Breaking News

किसान -वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं भेड़पालन वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

किसान -वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं भेड़पालन वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डूंगरपुर। केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर की अनुसूचित जनजाति उपयोजना मे डूंगरपुर जिले के भटनाड़ा ग्राम पंचायत भवन मे किसान -वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं भेड़पालन हेतु 100 पशुओ का वितरण का आयोजन दिनांक 04 दिसंबर, बुधवार 2024 को किया गया।

अविकानगर संस्थान के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर के मार्गदर्शन मे टीएसपी उपयोजना के नोडल अधिकारी डॉ जी गणेश सोनवाणे द्वारा संगोष्ठी मे उपस्थित आदिवासी किसानो को वैज्ञानिक भेड़पालन, टीकाकरण एवं वर्षभर किये जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार से संवाद किया गया। टीएसपी उपयोजना के माध्यम से डूंगरपुर जिले मे किये जा रहे कार्य के बारे मे पधारे अथिति को अवगत कराया गया। संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्रीमान उमेश मीना विधायक आसपुर विधानसभा ने भी उपस्थित किसानो को वर्तमान समय के हिसाब से वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन एवं खेती करने पर जोर दिया एवं सभी आदिवासी किसानो को स्वरोजगार अपनाकर अपने परिवार की आर्थिक ऊनती के लिए नये पीढ़ी को कौशल विकास की ओर बढ़ने का निवेदन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमरसिंह मीना द्वारा किया गया।

संगोष्ठी के अवसर पर 11 आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी परिवार को 5 भेड़ (4 मादा एवं 1नर) की इकाई एवम 45 भेड़पालक आदिवासी किसानो को ऊनत नस्ल का एक मेढा के साथ फीडिंग ट्रोप, पैलेट फीड, तसला, बाल्टी, खोडी, खुरूपी, दराती आदि का वितरण कार्यक्रम मे उपस्थित अथितियों द्वारा किया गया। सोहन लाल अहारी एवं रमनलाल कलसुवा द्वारा भेड़पालक आदिवासी किसानो का सर्वे करके कार्यक्रम आयोजन मे सहयोग किया गया। तथा अविकानगर से पशुओ का परिवहन रामखिलाडी मीना व राजेश चंदेल द्वारा किया गया। संगोष्ठी एवं वितरण कार्यक्रम मे अविकानगर संस्थान के वित्त अधिकारी भूपेंद्र कुमार गुर्जर, सरपंच देवशंकर नेनोमा एवं भटनाड़ा पंचायत के गांववासियो के साथ लाभान्वित आदिवासी किसान उपस्थित रहे। अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीना ने दी कार्यक्रम की जानकारी।

Check Also

मालपुरा में जैन मुनि सुन्दर सागर महाराज का मंगल प्रवेश, भक्तों के लिए प्रेरणादायक प्रवचन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor मालपुरा में जैन मुनि सुन्दर सागर महाराज …