मालपुरा पशुचिकित्सालय को मिला बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय का दर्जा
मालपुरा (टोंक)। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के विशेष प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र को एक ओर बड़ी सौगात मिली है। विधानसभा क्षेत्र मालपुरा के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है।
प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय मालपुरा के उप निदेशक डॉ अनिल कुमार परतानी ने बताया कि जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के विशेष प्रयासों से पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने मालपुरा पशु अस्पताल को बहुउद्देशीय (पॉलीक्लिनिक) पशु अस्पताल में क्रमोन्नत किया है। जिससे क्षेत्र के पशुपालकों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण इलाज एक ही अस्पताल में नि:शुल्क मिल पाएगा। पॉलीक्लिनिक होने के कारण अस्पताल में विभिन्न प्रकार की जांच, निदान और विशेषज्ञों की सेवाएं क्षेत्र के पशुपालकों को नि:शुल्क उपलब्ध हो पाएगी। मालपुरा नोडल क्षेत्र के समस्त पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही क्षेत्र के पशुपालकों में भी हर्ष की लहर है।