Breaking News

बकरी पालक महिलाओं ने किया अविकानगर संस्थान का भ्रमण

बकरी पालक महिलाओं ने किया अविकानगर संस्थान का भ्रमण

मालपुरा (टोंक)। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक नाबार्ड एवं दिशा आरसीडी समाज सेवी संस्था अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में आजीविका उद्यम विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को संस्थान में परबतसर ब्लॉक की 130 ग्रामीण बकरी पालक महिलाओं का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर के दिशा निर्देश अनुसार गावों की महिलाओं को वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई।

भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को संस्थान की विभिन्न तकनीकियों के बारे में विभिन्न सेक्टर्स एवं विभाग का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ अजय कुमार, डॉ एलआर गुर्जर, डॉ अरविन्द सोनी, डॉ एसएस डांगी एवं तकनीकी कर्मचारी जगदीश गुर्जर, कृष्णकान्त मीना एवं सौरभ व्यास ने भी किसानों को भेड़-बकरी एवं खरगोश पालन से जुड़ी संस्थान की तकनीकियों की जानकारी दी। यह भ्रमण कार्यक्रम संस्थान की वैज्ञानिक डॉ. सरोबना सरकार एवं मोहन सिंह तकनीकी सहायक द्वारा सम्पन्न करवाया गया। उक्त महिला किसानों को लाने में दिशा आरसीडी समाज सेवी संस्था से परियोजना समन्वयक अभय सिंह, कम्युनिटी लाइजनिंग ऑफिसर राजेन्द्र सिंह, मीनू बाला, प्रियंका, सरजू देवी, चंदा देवी का सहयोग रहा।

Check Also

तीन दिवसीय “पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor टोडारायसिंह रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा तीन दिवसीय “पोषण …