कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत किसान सभा का आयोजन
मालपुरा (टोंक)। उपखण्ड के कडीला ग्राम में बुधवार को बीज उपचार अभियान के अंर्तगत किसान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इफको के उप क्षेत्र प्रबंधक शशि प्रकाश जाखड़ ने किसानों को इफको नैनो डी ए पी एवं एन पी के कंसोर्टिया से रबी सीजन की सभी फसलों का बीज उपचार कर बुआई करने तथा बुआई के लगभग 40 – 45 दिनों बाद खड़ी फसलों में इफको नैनो यूरिया, नैनो डी ए पी एवं सागरिका तरल का स्प्रे करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही दानेदार डीएपी एवं यूरिया की मात्रा आधी कर खड़ी फसल में नैनो डीएपी तथा नैनो यूरिया की स्प्रे करने की सलाह दी।
इस संदर्भ में बताया कि पहले पानी के 15 से 20 दिन बाद यूरिया दानेदार की जगह इफको नैनो यूरिया तरल 4-5 मिली प्रति लीटर पानी में प्रयोग कर नैनो यूरिया के प्रयोग से खेत की मिट्टी का स्वास्थ्य, कुएं के पानी की गुणवत्ता तथा पर्यावरण को बचाते हुए कम लागत में अधिक उत्पादन लिया जा सकता है। इफको नैनो यूरिया का प्रयोग सागरिका तरल, जल विलेय उर्वरकों व कृषि रसायन के साथ मिलाकर भी किया जा सकता है। साथ ही बताया कि नैनो यूरिया की उपयोग दक्षता 90 से 95 प्रतिशत होने से यह दानेदार यूरिया की अपेक्षा ज्यादा असरदार होती है। साथ ही इफको एप के मध्यम से इफको ड्रोन की बुकिंग कर खरीफ फसलों में नैनो यूरिया, नैनो डी ए पी तथा सागरिका तरल का स्प्रे कराने के बारे में बताया। इफको एमसी के उत्पादों के बारे शिवदत्त ने विस्तृत रूप से बताया। मीटिंग में कडीला ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक राजाराम गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी टीना कुमावत इफको एमसी से देवेन्द्र बिशनोई इफको एस एफ ए मनीष चौहान भी उपस्थित रहे।