Breaking News

जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, गलवा बांध से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा

जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, गलवा बांध से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा

टोंक, 18 नवंबर। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में सोमवार को कृषि मंडी परिसर उनियारा में जिले के गलवा बांध से रबी वर्ष 2024-25 की फसल के लिए सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने को लेकर जल वितरण समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अजमेर दीप्ति शर्मा मौजूद रही।बैठक में जिला कलेक्टर को जल उपयोक्ता संगम एवं क्षेत्र के किसानों ने बांध की नहर खोलने को लेकर अपने सुझाव दिये। किसानों की सहमति से गलवा बांध से सोमवार को दोपहर तीन बजे सिंचाई का पानी देने के लिए छोड़ा गया। इससे ग्रामीण बेहद खुश नजर आए।
जिला कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग सर्किल अजमेर के अधीक्षण अभियंता महेश राठी एवं अधिशाषी अभियंता टोंक देवानंद से गलवा बांध की नहरों की मरम्मत व सफाई की जानकारी लेते हुए इसे शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए, ताकि टेल तक पानी आसानी से पहुंच सके। साथ ही, नहर संचालन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए कि नहरों पर काश्तकारों द्वारा लगाए गए अवैध इंजनों को हटाने एवं जब्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उपखंड अधिकारी शत्रुघन गुर्जर, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वीरेंद्र सिंह सोलंकी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता कालूराम मीना, तहसीलदार प्रवीण सैनी, विकास अधिकारी विजय सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बांध की वर्तमान स्थिति
जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि वर्तमान में गलवा बांध में 19 फिट 8 इंच पानी उपलब्ध है। जिससे तहसील उनियारा के 35 गांवों की 12915.09 हेक्टेयर भूमि एवं सवाई माधोपुर जिले के ग्राम पावाडेरा की 475.91 हेक्टेयर कुल 13391 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस परियोजना की मुख्य नहर 39.32 किमी 1 ब्रांच एवं 7 माईनर सिस्टम की कुल लंबाई 107.44 किमी है।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …