Breaking News

विमंदित मानसिक गृह देवली का निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम-उड़ान का आयोजन

विमंदित मानसिक गृह देवली का निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम-उड़ान का आयोजन
टोंक, 12 सितंबर। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक दिनेश कुमार जलुथरिया ने गुरुवार को विमंदित मानसिक पुनर्वास गृह, मानव धर्म सेवा संस्थान देवली का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संस्थान में भवन की स्थिति, बच्चों के लिये बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था, खेलकूद के लिए परिसर, बच्चों की शिक्षा के बारे में जानकारी, भोजन की गुणवत्ता, भवन की साफ-सफाई, मनोविज्ञानी व स्वास्थ्य परीक्षण, संस्थान द्वारा संधारित किये जा रहे रजिस्टरों, स्टाफ मेंबर्स आदि के संबंध में जानकारी ली। न्यायाधीश ने संस्थान संचालक को समय-समय पर बच्चों का मेडिकल परीक्षण करवाये जाने एवं संस्थान को सैनिटाइज कराये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान दिए। निरीक्षण के दौरान बालकों के आवास एवं खानपान की व्यवस्था उत्तम पाई गई। रजिस्टर्ड 69 बालकों में से 52 बालक उपस्थित पाए गए।
विधिक सेवा दिवस, 2024 के अवसर पर विशेष योग्यजन (स्पेशल डिसऐबल) बच्चों में एवं समाज में उनके प्रति विधिक जागृति के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं व अन्य गतिविधियों के जरिये विधिक चेतना अभियान “रालसा स्पोटर्स फॉर अवेयरनेस उड़ान” का आयोजन किया जा रहा है। इसी के क्रम में जिला स्तरीय आयोजन का शुभारंभ आज दिनांक 12.09.2024 को श्रीमान दिनेष कुमार जलुथरिया न्यायाधीश महोदय द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलीत कर एवं फीता काटकर खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ विमंदित मानसिक पुनर्वास गृह, मानव धर्म सेवा संस्थान, देवली किया गया। न्यायाधीश द्वारा अपने संबोधन में बताया कि दिव्यांगों के प्रति समाज का ध्यान आकर्षित करने एवं अपने सपनों को साकार करने के लिए उक्त कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर आने वाली टीम अथवा प्रतिभागी संभाग स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे तथा संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। उक्त प्रतियोगिताओं में विजेता टीम एवं प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जावेगा। बालकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुतियां दी एवं खेलकूद प्रतियोगिता में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का समापन दिनांक 24.09.2024 को होगा।

Check Also

सम्यग्दर्शन के साथ शुचिता ही उत्तम शौच है – मुनि शुभम सागर महाराज

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor सम्यग्दर्शन के साथ शुचिता ही उत्तम शौच …