Breaking News

उप प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई को निरस्त करने की मांग को लेकर सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

उप प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई को निरस्त करने की मांग को लेकर सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

मालपुरा (टोंक)। मोहम्मद शफी अन्सारी उपप्रधानाचार्य राउमावि लटूरी (कोटा) के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही को निरस्त करवाने को लेकर आज राज. अधिकारी कर्मचारी माईनोरिटी एसोसिएशन (RAKMA) मालपुरा जिला टोंक द्वारा उपखण्ड कार्यालय मालपुरा पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि कोटा के राउमावि लटूरी के वाट्सअप ग्रुप पर जो विद्यालय व राजकीय सूचनाओं के आदान प्रदान के लिये बना हुआ था। उक्त ग्रुप में एक सदस्य कार्मिक (अध्यापक) द्वारा गणेश चतुर्थी का संदेश भेजा गया था। जिसे मोहम्मद शफी अन्सारी उपप्रधानाचार्य राउमावि लटूरी (कोटा) द्वारा डीलीट फॉर एवरीवन कर दिया गया था। जिसके फलस्वरूप ग्रामीणों व स्टॉफ के कुछ सदस्यों द्वारा अनावश्यक अपवाह फैलाकर माहौल बिगाडने का प्रयास किया गया। जबकि उक्त अधिकारी द्वारा उक्त मैसेज को डीलीट करने के पीछे किसी प्रकार की दुर्भावना/अपमान करने की मंशा नहीं थी। लेकिन इस प्रकार उक्त अधिकारी को शान्तिभंग में गिरफ्तार करना और उसके विरुद्ध कार्यवाही कर पदस्थापन परिवर्तन करना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। शफी मोहम्मद अंसारी के विरुद्ध की गई उक्त कार्यवाही दुर्भावनापूर्ण है। इस तरह की कार्यवाही अल्पसंख्यक कर्मियों के विरुद्ध लगातार देखने को मिल रही है। जिसमें इनको अनावश्यक निलम्बित करना, एपीओ करना, विभागीय कार्यवाही कर प्रताडित करना सम्मिलित है।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …