Breaking News

खेत पर पेड़ काटते समय असंतुलित होकर नीचे गिरने से किसान की हुई मौत 

खेत पर पेड़ काटते समय असंतुलित होकर नीचे गिरने से किसान की हुई मौत 

टोडारायसिंह रिपोर्टर उमाशंकर शर्मा। टोडारायसिंह उपखंड के भासू गांव में खेत पर पेड़ काटते समय असंतुलित होकर नीचे गिरने से किसान की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया है।मृतक के भाई की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया, कि मृतक कन्हैया लाल माली पुत्र लाला राम माली दोपहर बाद खेत पर उड़द की फसल की रखवाली के लिए गया था। वहां खेत पर बाड़ के लिए पेड़ पर चढ़कर पेड़ की टहनियां काट रहा था।

उस समय असंतुलित होकर नीचे गिरकर अचेत हो गया। ऐसे में पास के खेतो में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और उसके भाई को सूचना दी। जिस पर मृतक का भाई मोनू व पड़ोसी किसान अचेत अवस्था में कन्हैया को तत्काल उसे सामुदायिक अस्पताल टोडारायसिंह लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं अस्पताल पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज़ करते हुए पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …