Chief Editor
लायंस क्लब विद्याधर नगर का चार्टर नाइट व पदग्रहण समारोह संपन्न
जयपुर। लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर का 11वां चार्टर नाईट व शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रांतपाल सुनील अरोडा व पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर ने नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवा में लायंस क्लब विद्याधर नगर हमेशा आगे रहता है। इस दौरान सह प्रांतपाल आशुतोष वशिष्ठ, विशिष्ट अधिकारी आर एस मदान, विशिष्ट अधिकारी नरेंद्र, रीजन चेयरपर्सन रीना पुलासरिया, जोन चेयरपर्सन रामबाबू मित्तल, लायंस क्लब विद्याधर नगर के अध्यक्ष एमजेएफ लायन पंकज पुलासरिया, महासचिव विनय ढंढारिया, कोषाध्यक्ष पंकज मित्तल, लायन पवन अग्रवाल, लायन ओ पी मंगल, पूर्व प्रांतपाल अंजना जैन, विकास चौधरी, समाजसेवी सुभाष गोयल उपस्थित रहे। मंच संचालन विकास चौधरी ने किया। क्लब अध्यक्ष ने आए सभी अतिथियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया। लायन पवन अग्रवाल व वर्तमान सचिव विनय ढंढारिया ने भविष्य के सेवा कार्यों की रूपरेखा रखी। सभी अतिथियों ने क्लब के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News