Chief Editor
बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी, आमजन बहाव क्षेत्र में आवागमन नहीं करें
टोंक, 5 सितंबर। जिला प्रशासन ने जिले में हो रही बारिश तथा बीसलपुर बांध में पानी की निरंतर आवक को देखते हुए बांध के गेट खुलने की संभावना को लेकर अलर्ट मोड़ पर है।
बीसलपुर बांध के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र सागर ने बताया कि बांध का भराव सायं 6 बजे तक 315.26 मीटर एवं त्रिवेणी का 4 मीटर दर्ज किया गया है। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि आमजन बांध के डाउन स्ट्रीम एवं बनास नदी के बहाव क्षेत्र में किसी भी प्रकार का आवागमन नहीं करें। जिससे जान-माल एवं पशुधन आदि की हानि नहीं हो। उन्होंने बताया कि बांध के जल भराव के स्तर की सूचना बाढ़ नियंत्रण कक्ष देवली के दूरभाष नंबर 01434-232033 से प्राप्त की जा सकती है।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News