Breaking News

वन क्षेत्र में नर कंकाल मिलने का मामला, डीएनए जांच के बाद ही हो सकेगा खुलासा

वन क्षेत्र में नर कंकाल मिलने का मामला, डीएनए जांच के बाद ही हो सकेगा खुलासा

रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा, टोडारायसिंह (केकडी)। टोडारायसिंह पुलिस थाना अन्तर्गत बिसलपुर वन क्षेत्र में गोबर्या बालाजी के समीप मंगलवार को दोपहर बाद एक चरवाहे कि सूचना पर एक पेड़ पर लटके मिले दो नर कंकालो ने जहां पुलिस प्रशासन के हाथ पाँव फुला दिए वहीं कस्बे में यह खबर आग की तरह फैल गई। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर पेड़ पर लटक रहे दोनों नर कंकालों को नीचे उतार अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया प्रेमी युगल होने की संभावना जताई है।

पुलिस ने दोनों के कंकालों को टोडारायसिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा कर दोनों कंकालों का डीएनए प्रशिक्षण के लिए भेजा। वही दोनों नरकंकालों की सूचना गत 23 जुलाई को गायब हुए युवक-युवती के परिजनों को लगते ही वह भी बीसलपुर वन क्षेत्र में स्थित गोबर्या बालाजी पहुंच गए। जहां पर पेड़ पर लटके नर कंकालों के कपड़े एवं जूते चप्पल देखकर उनके परिजनों ने पहचान की। 23 जुलाई को अजित नाथ योगी पुत्र श्योजी नाथ निवासी बास सोनवा और टोडारायसिंह निवासी एक युवती दोनों ही अपने घर से गायब हो गए थे। जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अपने अपने परिजनों द्वारा पुलिस थाना टोडारायसिंह में दर्ज करवाई गई थी। अजीत योगी के परिजनों ने बताया कि काफी तलाश करने के बाद भी उनका पुत्र नहीं मिला। वहीं श्योजी नाथ ने बताया की 31 जुलाई को घटनास्थल के आसपास उसकी मोटरसाइकिल लावारिस अवस्था में मिली थी। तब से उसके परिजन व पुलिस दोनों तलाश करने में जुटी हुई थी। मंगलवार को दो नर कंकालो की सूचना मिली तो श्योजी नाथ ने अपने गुमशुदा पुत्र के कपड़ों के आधार पर पहचान कर हत्या का संदेह व्यक्त किया। उनका कहना है कि नर कंकाल के गले में जो फांसी का फंदा लग रहा था वो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उनकी हत्या की गई है, परिजनों ने ऐसा संदेह जाहिर किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र ने कहा कि जब तक दोनों नर कंकालो की डीएनए रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक यह कहना संभव नहीं है कि यह गुमशुदा युवक – युवती के ही कंकाल है। पुलिस हर दृष्टि से इसकी जांच कर रही है। उक्त दोनों नर कंकालों का सही खुलासा तो डीएनए रिपोर्ट आ जाने के बाद ही पता चल पायेगा कि उक्त दोनों नर कंकाल गुमशुदा युवक युवती के ही हैं।

Check Also

कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत किसान सभा का आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत …