Chief Editor
पुलिस अधीक्षक एवं एडीएम ने कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए विभिन्न संगठनों के साथ ली बैठक
टोंक, 20 अगस्त। बुधवार, 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव नैन एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश चौधरी ने मंगलवार को जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली।
बैठक में पुलिस अधीक्षक एवं एडीएम ने भारत बंद आव्हान में शामिल होने वाले संगठनों के पदाधिकारियों से आयोजित होने वाली गतिविधियों, रोड मैप, आयोजन का समय तथा अन्य आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी ली एवं कहा कि सभी लोग शांति और सौहार्द के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने विभिन्न संगठनों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन एवं पुलिस विभाग को देकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहभागिता निभाएं। आयोजक एवं प्रशासन के बीच किसी भी तरह का कोई भी कम्युनिकेशन गैप नहीं रहे।
बैठक में एएसपी ज्ञान प्रकाश नवल, उपखंड अधिकारी राहुल सैनी, पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार, भीम सेना संरक्षक कमलेश चावला, जिलाध्यक्ष अशोक बैरवा, संयोजक रामदयाल गुणावत, सह संयोजक ओमप्रकाश महावर, नगर परिषद के उपसभापति बजरंग लाल वर्मा, श्री व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनीष बंसल, महासचिव आनंद बम्ब, विनोद बैरवा, जवाहर बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, एडवोकेट सलीम नकवी, ऑटो रिक्शा संघ के सईद मियां, शहजाद, इंटक के मिर्जा उमर खान समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस दौरान सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने जिले के सभी लोगों से किसी भी प्रकारी की अफवाह नहीं फैलाने तथा भ्रामक अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News