टोडारायसिंह रिपोर्टर उमाशंकर शर्मा
शनिवार को लगातार झमाझम बारिश का दौर लगा रहा
टोडारायसिंह (केकडी)। उपखंड क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को लगातार मानसून की मेहरबानी के चलते सुबह से कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात का दौर पूरे दिन भर चला। दिन में बारिश तेज होने के कारण बाजारों में सडक़ों पर पानी पानी हो गया। तेज बहाव होने के कारण कई लोगों की मोटरसाइकिलें पानी में बह गई।
जिन्हें बारिश कम होने पर बड़ी मुश्किल से निकाल कर लेकर आए। टोडारायसिंह में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई। बरसात से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। उपखण्ड क्षेत्र में तेज बारिश के चलते आम जनजीवन ठहर सा गया। बाजार के अन्दर दुकानदार ग्राहक का इन्तजार करते रहे वहीं नगरपालिका क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए वही पक्के मकानों में भी पानी टपकने लगा। यही हाल ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिला, जहां कच्चे रास्तों में पानी भर गया। ग्रामीण किसानों को अपने मवेशियों को बाडे में बांधे रखना पडा। उपखण्ड क्षेत्र में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा था। जितने भी नदी, तालाब, एनिकट सभी लबालब भर गए। क्षेत्र में हुई भारी बारिश से बीसलपुर में पानी की आवक तेज हो गई। शाम 5.30 बजे तक बीसलपुर में 312.02 सेन्टीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई। बीसलपुर के केचमेन्ट एरिया की त्रिवेणी नदी का गेज भी ढ़ाई मीटर चल रहा है। जिससे बीसलपुर बांध में पानी की आवक धीरे-धीरे बढती जा रही है।