Breaking News

परम्परागत मार्ग से ही निकलेगी कावड़ यात्रा, डीजे, जुलूस, स्वागत सत्कार पर रहेगी रोक

परम्परागत मार्ग से ही निकलेगी कावड़ यात्रा, डीजे, जुलूस, स्वागत सत्कार पर रहेगी रोक

प्रशासन ने शिव कावड़ यात्रा समिति को सशर्त दी अनुमति

मालपुरा (टोंक)। पंचायत समिति मालपुरा के राजीव गांधी सभागार में शुक्रवार को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा व पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने संयुक्त रूप से 59 वीं डिग्गी लक्खी मेला व मालपुरा में आने वाली कावड़ यात्रा सहित आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों में शांति व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर शांति समिति की बैठक ली थी। जिला कलेक्टर ने मालपुरा में 12 अगस्त को आने वाली कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर शांति समिति के सदस्यों से सुझाव भी मांगे गए थे। जिस पर शांति समिति के सदस्यों ने कावड़ यात्रा को लेकर अपने-अपने सुझाव देते हुए प्रशासन की ओर से लिए जाने वाले निर्णय में अपना सहयोग देने की बात कही गई थी।

प्रशासन की ओर से थानाधिकारी, पुलिस थाना मालपुरा की अनुशंषा के आधार पर तथा कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के पत्रांक 1426 दिनांक 15.07.2024. पुलिस अधीक्षक टोंक के पत्रांक डीएसबी/टीएनके/2024/1106 दिनांक 18.07.2024 के तहत कावड़ यात्रियों की सुरक्षा, पुख्ता इंतजाम एवं शान्ति व कानून व्यवस्था को मध्यनजर कार्यक्रम के आयोजन करने की प्रशासनिक शर्तों पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। कावड़ यात्रा का अनुमत यात्रा मार्ग बीसलपुर-थडोली – भगवा सर्किल आम सागर अस्पताल – माणक चौक मुख्य बाजार – दादाबाडी स्कूल कूकड – मोर टोरडी स्टेशन देवडा बावडी बगीची टोरडी अम्बापुरा – आर.ए.सी. चौकी ट्रक स्टेण्ड दूदू रोड तिराहा – व्यास सर्किल सुभाष सर्किल केदार नाथ महादेव मन्दिर जलाभिषेक रहेगा। कावड यात्रा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं डीजे के प्रयोग पर रोक रहेगी। साथ ही कावड यात्रा में भडकाउ भाषण व आपत्तिजनक नारे बाजी नही की जाएगी। कावड यात्रा के दौरान कोई भी संगठन या मंच के द्वारा सामूहिक रूप से एकत्र होकर कावड यात्रा मार्ग पर किसी प्रकार का कोई स्वागत या सम्मान कार्यक्रम नहीं किया जाएगा तथा ना ही कावड़ियों के पीछे इनके अलावा अन्य किन्ही भी व्यक्तियों का हुजुम नहीं होगा। कावड़ यात्रा के दौरान धारदार हथियारों पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। साथ ही कावड़ यात्रा में रजिस्टर्ड व्यक्तियो के अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति / समूह उपस्थित नही रहेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। इसका उल्लघंन किये जाने पर अनुमति निरस्त कर दी जायेगी। उक्त शर्तों एवं नियमों का उल्लंघन होने पर अनुमति स्वतः निरस्त समझी जावेगी तथा आयोजकों व संयोजकों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 के कानूनी प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
प्रशासन ने कावड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर पुख्ते इंतजाम किए है। हर छोटी बड़ी हरकत पर 8 से 10 ड्रोन द्वारा पैनी नजर रखी जायेगी। अनुभवी पुलिस अधिकारियों को कावड़ यात्रा की सुरक्षा व कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विशाल बंसल अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था जयपुर ने कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर आदेश जारी किए है। कावड़ यात्रा के दौरान 12 अगस्त को 4 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 8 पुलिस उपाधीक्षक, 30 एएसआई, 15 सीसी, करीब 400 पुलिस के जवान, 5वी, 9वी, 11वीं व 14 वी आरएसी बटालियन, एक कंपनी एसटीएफ की शहर में तैनात रहेगी। साथ ही पुलिस महकमे के आला अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उपखण्ड मजिस्ट्रेट मालपुरा ने सशर्त शिव कावड़ यात्रा समिति को अनुमति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि कल शिव कावड़ यात्रा समिति के नेतृत्व में कावड़िये बीसलपुर के लिए मालपुरा से प्रस्थान करेंगे। और 12 अगस्त को मालपुरा पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। बाबा बालक नाथ, बाल मुकुंद आचार्य, कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, साध्वी समदर्शी भी कावड़ यात्रा में शिरकत कर सकते हैं।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …