डिग्गी लक्खी मेला, कांवड़ यात्रा एवं त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित
पदयात्रियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने पड़े-डॉ. सौम्या झा
गोपाल नायक मालपुरा (टोंक)। पंचायत समिति मालपुरा के राजीव गांधी सभागार में शुक्रवार को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा व पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने संयुक्त रूप से 59 वीं डिग्गी लक्खी मेला व मालपुरा में आने वाली कांवड़ यात्रा सहित आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों में शांति व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर शांति समिति की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि 11 अगस्त को जयपुर से 59 वीं लक्खी पदयात्रा रवाना होगी। जिसमें लाखों की संख्या में पदयात्री श्री कल्याण जी के दर्शनों के लिए आएंगे। पदयात्रा 11 से 15 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान डिग्गी आने वाले सभी पदयात्रियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों सहित आमजन की भी है।
जिला कलेक्टर ने मालपुरा में 12 अगस्त को आने वाली कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर शांति समिति के सदस्यों से सुझाव मांगे। जिस पर शांति समिति के सदस्यों ने कांवड़ यात्रा को लेकर अपने-अपने सुझाव देते हुए प्रशासन की ओर से लिए जाने वाले निर्णय में अपना सहयोग देने की बात कही। पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यात्राओं को लेकर आमजन को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े इसे लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। बैठक में सदस्यों ने डिग्गी कल्याण यात्रा के दौरान पार्किंग व्यवस्था, चांदसेन बांध पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था, जल भराव वाले स्थानों एवं रपटों पर चेतावनी बोर्ड, अतिक्रमण, जंगल कटाई के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए। मालपुरा के बृजलालनगर क्षेत्र, बस स्टैंड क्षेत्र, महावीर मार्ग, जनता कॉलोनी में बरसात के पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था करवाने की मांग की।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर टोंक सुरेश चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीसलपुर पुनर्वास व डिग्गी मेला प्रभारी हरिताभ आदित्य, जिला परिषद की सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया, कार्यवाहक एसडीएम कपिल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा, पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र कुमार मीणा, तहसीलदार राहुल पारीक, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, डिग्गी थाना प्रभारी कप्तान सिंह, शेरसिंह राजावत, एडवोकेट रघुवीर सिंह आखतड़ी, त्रिलोक चंद जैन, रामप्रसाद वर्मा, आकाश शर्मा, त्रिलोक विजय, एडवोकेट नितिल कुमावत, नजरूद्दीन सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।
अधिकारियों को दिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
बैठक में जिला कलेक्टर ने आरएसआरडीसी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से पदयात्रा मार्ग की सड़कों की मरम्मत सहित पेचवर्क कार्य में ढिलाई बरतने व अधिकारियों की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही, डिग्गी मेला प्रभारी एवं एडीएम बीसलपुर हरिताभ आदित्य को यात्रा के मुख्य रास्तों की क्षतिग्रस्त सड़कों को दोनों विभागों से समन्वय स्थापित कर अतिशीघ्र सही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को ढीले तारों को कसवाने एवं क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कहा कि आपातकालीन स्थिति के लिए एंबुलेंस एवं मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था रखे। मेले में लोगों को आवागमन में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए रोडवेज बसों की पर्याप्त व्यवस्थाएं रखने पर जोर दिया। रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि मेले के लिए 40 बसों की व्यवस्था की गई।
Check Also
गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …