निमेड़ा में अतिवृष्टि के चलते बाढ़ के हालात, रोड पर पानी भरने से यातायात बाधित
फागी (दूदू)। उपखंड क्षेत्र के ग्राम निमेडा, मेहंदवास व फागी क्षेत्र में लगातार 2 दिन से हो रही अतिवृष्टि के कारण में आमजन को काफी कठिनाइयां व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसी के कच्चे मकान ढह गए, किसी की दीवारें गिर गई तो किसी के घरों में पानी भर गया.
जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर फागी से निमेडा तक तीन जगह तालाबों के टूट जाने से व खेतों के पानी की आवाक सड़क पर आ गई जिससे सड़क पर तीन-चार फीट पानी सड़क के ऊपर से निकल रहा है. निमेड़ा में नर्सरी के पास पानी के तेज बहाव व नाले का पानी व खेतों का पानी सड़क पर से दो-तीन फीट ऊंचाई पर तेज रफ्तार से चल रहा है. फागी थाना इंचार्ज मनोज बेरवाल के निर्देशन पर निमेड़ा चौकी इंचार्ज रमेश चौधरी व सिपाही बनवारी लाल व रामसहाय मौके पर पहुंचे और पानी के दोनों तरफ खड़े रहकर आमजन व राहगीरों को सुरक्षित पानी में से निकाल कर यातायात को सुचारू करवाया।