Breaking News

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
टोंक, 31 जुलाई। जिला परिषद सभागार टोंक में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों, हितधारकों और पंचायतीराज से संबंधित विभागों की जीपीडीपी बनाने पर एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ जिला प्रमुख सरोज बंसल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने में लाइन विभागों और पंचायती राज को हस्तांतरित 5 विभागों के अधिकारियों को पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर जीपीडीपी नीचे से प्रस्ताव लेकर धरातल पर बनानी होगी तब ही विकसित भारत का सपना साकार हो सकेगा। मास्टर ट्रेनर मीनेश सेवा संस्थान निदेशक डॉ. नरेश कुमार मीणा ने जीपीडीपी की 9 थीमो की विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में एसीईओ ललित कुमार, अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार, प्रशिक्षण प्रभारी नरेंद्र कुमार जैन, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक धर्मराज प्रतिहार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नितेश जैन, सीडीपीओ संगीता दीपक एवं मोहन लाल खंगार समेत अन्य मौजूद रहे।

Check Also

कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत किसान सभा का आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत …