Breaking News

निजी विद्यालय की छत गिरने से पहली कक्षा के दो छात्र गंभीर रूप से हुए घायल

निजी विद्यालय की छत गिरने से पहली कक्षा के दो छात्र गंभीर रूप से हुए घायल

करौली। टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के कुढ़ावल ग्राम पंचायत स्थित स्वामी विवेकानंद माध्यमिक विद्यालय में पाटोरपोस गिरने से दो छात्र घायल हो गए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया है वही एक की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

करीब 12 बजे भयला गांव निवासी पहली कक्षा के छात्र पटोर पोश नुमा कक्षा कक्ष में अध्यन कर रहे थे इसी बीच पटोर पोश की दो पट्टी गिरकर दो बच्चों के ऊपर आ गिरी जिसकी वजह से दोनों बच्चे घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल बालघाट ले जाया गया जहां से एक की हालत में सुधार हुआ और एक की हालत गंभीर हो गई जिसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज करवाया जा रहा है। इस दौरान घटना की सूचना मिलने पर टोडाभीम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर सिंह मीणा मौके पर पहुंचे जहां विद्यालय का परीक्षण किया और विद्यालय में कच्चा भवन होने के कारण विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई करने की जानकारी दी। सीबीईओ भंवर सिंह मीणा ने बताया कि टोडाभीम क्षेत्र में बहुत से निजी विद्यालय कच्चे मकानों में ही विद्यालय चला रहे हैं जिनमें बच्चों के साथ और भी दुर्घटनाएं होने की संभावना है जिससे अभी से ही टीम गठित की जाकर सभी निजी विद्यालयों की जांच करवाई जाएगी जिन विद्यालयों में भवन और बाल वाहनी ठीक नहीं है उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …