Breaking News

800 टन अवैध बजरी भण्डारण को लिया कब्जे में

800 टन अवैध बजरी भण्डारण को लिया कब्जे में

शाहपुरा। पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश कुमार कावंत आईपीएस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशानुसार अजीत सिंह मेघवंशी आरपीएस वृताधिकारी वृत जहाजपुर /  एसडीएम जहाजपुर के सुपरविजन मे मन थानाधिकारी अयुब खान उनि मय पुलिस जाप्ता एवं तहसीलदार जहाजपुर / खनिज विभाग के सीनियर फोरमेन, व हल्का पटवारी लुहारीकला/उचां व अन्य हल्का पटवारी की मोजुदी मे ग्राम लुहारीकलां की सरहद में फोरेस्ट विभाग की जमीन पर अवैध बजरी का भण्डारण किया हुआ मिला।

तथा मौके पर उक्त अवैध बजरी भण्डारण करने के सम्बंध में कोई मालिकाना हक जताने वाला नही होने पर एसडीएम साहब द्वारा फोरेस्ट विभाग के सहायक फोरेस्टर को तलब किया जाकर जानकारी ली जाने पर अवैध बजरी भण्डारण किया हुआ पाया गया। जिसके सम्बंध में खनिज विभाग के सीनियर फोरमेन द्वारा उक्त अवैध बजरी भण्डारण का आंकलन करने पर करिबन 800 टन बजरी होना पाया गया जिसको फोरेस्ट विभाग द्वारा कब्जे मे ली जाकर उच्चाधिकारियो के निर्देशानुसार अग्रीम कार्यवाही की जा रही है तथा अवैध बजरी खनन / परिवहन के सम्बंध मे आगे भी निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी।

Check Also

कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत किसान सभा का आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत …