विकास से जु़ड़े कार्यों को शीघ्र पूरा करें-जिला कलेक्टर
टोंक। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने कलेक्ट्रेट कक्ष में टोंक नगर परिषद आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों के साथ शहर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने अमृत योजना-2, धन्ना तलाई, तेलियों का तालाब के सौंदर्यकरण एवं पानी निकासी, आवारा पशुओं से आमजन को होने वाली परेशानी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने अमृत योजना-2 के तहत निर्मित होने वाले 6 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं 2 मैन हॉल विद् पपिंग के निर्माण की प्रगति को बढ़ाने पर जोर दिया। धन्ना तलाई एवं तैलियों के तालाब के सौंदर्यीकरण एवं पानी निकासी को लेकर नगर परिषद की टेक्निकल टीम द्वारा बनाए गए नक्शे का अवलोकन किया तथा अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिए। आवारा पशुओं से आमजन को होने वाली परेशानी को देखते हुए नगर परिषद आयुक्त ममता नागर को इन पशुओं को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की कार्य योजना बनाने के लिए कहा।
ऐतिहासिक पक्के बंधे का किया अवलोकन
जिला कलेक्टर ने टोंक शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित ऐतिहासिक पक्के बंधे का अवलोकन किया। उन्होंने इसे पर्यटन के रूप में विकसित किये जाने को संभावनाएं तलाशी। इस दौरान तहसीलदार टोंक रामधन गुर्जर एवं नगर परिषद के अभियंता भी मौजूद रहे। इसके पश्चात जिला कलेक्टर ग्राम चराई में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया।