टोडारायसिंह रिपोर्टर उमाशंकर शर्मा
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय “ई फाइल सिस्टम कार्यशाला” आयोजित
टोंक। जिला परिषद सभागार में आज राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय “ई फाइल सिस्टम कार्यशाला” आयोजित हुए जिसका शुभारंभ एसीईओ ललित कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर मीनेश सेवा संस्थान कुरासिया के निदेशक डॉ. नरेश कुमार मीणा ने ई गवर्नेंस, ई फाइल सिस्टम, ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के विभिन्न पोर्टल और सॉफ्टवेयर की विस्तृत जानकारी देते हुए ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने और दैनिक कार्यों में इनके उपयोग पर बल दिया।
एसीईओ ललित कुमार ने सुशासन और राजकाज में पारदर्शिता के लिए पंचायत एवम पंचायत समितियों में ई फाइल सिस्टम से कार्य करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में उनियारा प्रधान फुल बाई मीणा,प्रशिक्षण प्रभारी नरेंद्र कुमार जैन, अतिरिक्त विकास अधिकारी राजीव सक्सेना,सहायक विकास अधिकारी भगवान दास नामा,टोडा रायसिंह से सहायक विकास अधिकारी बन्नालाल माली,सियाराम सैनी ने भाग लिया,ज्ञातव्य है की विगत 5 वर्षो से मीनेश संस्थान के निदेशक पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ. नरेश मीणा पंचायतीराज के मास्टर ट्रेनर के रूप मे प्रशिक्षण दे रहे है।