Breaking News

निराश्रित सांड के घायल होने की सूचना पर तत्काल उपचार के दिए निर्देश

निराश्रित सांड के घायल होने की सूचना पर तत्काल उपचार के दिए निर्देश
टोंक। संयुक्त निदेशक डॉ. बैरवा ने बताया कि उपखंड पीपलू के ग्राम बोरखंडी में एक निराश्रित सांड के बोरिंग पाइप पर गिर जाने के कारण लोहे का पाइप शरीर के आर-पार निकल गया।

जिसकी सूचना ग्रामीण द्वारा प्राप्त होने पर नोडल अधिकारी पीपलू एवं पशु चिकित्सक डॉ. रामावतार गोयल तथा पशुधन सहायक गंगाधर गुर्जर व धनराज चौधरी को मौके पर जाकर निराश्रित सांड का उचित उपचार के निर्देश दिए। निराश्रित सांड का उपचार करके उसे झिराना गौशाला में पहुंचाया गया। साथ ही, गौशाला के प्रतिनिधियों से संपर्क कर उसके चारे-पानी की व्यवस्था भी की गई।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …