निराश्रित सांड के घायल होने की सूचना पर तत्काल उपचार के दिए निर्देश
टोंक। संयुक्त निदेशक डॉ. बैरवा ने बताया कि उपखंड पीपलू के ग्राम बोरखंडी में एक निराश्रित सांड के बोरिंग पाइप पर गिर जाने के कारण लोहे का पाइप शरीर के आर-पार निकल गया।
जिसकी सूचना ग्रामीण द्वारा प्राप्त होने पर नोडल अधिकारी पीपलू एवं पशु चिकित्सक डॉ. रामावतार गोयल तथा पशुधन सहायक गंगाधर गुर्जर व धनराज चौधरी को मौके पर जाकर निराश्रित सांड का उचित उपचार के निर्देश दिए। निराश्रित सांड का उपचार करके उसे झिराना गौशाला में पहुंचाया गया। साथ ही, गौशाला के प्रतिनिधियों से संपर्क कर उसके चारे-पानी की व्यवस्था भी की गई।