Breaking News

जिला कलेक्टर ने दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को सहायता स्वीकृत की

जिला कलेक्टर ने दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को सहायता स्वीकृत की
टोंक, 18 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने अलग-अलग दुर्घटनाओं में मृतक 9 व्यक्तियों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 9 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि दुर्घटना में मृतक धनराज पुत्र सूरजमल भील निवासी ग्राम इंद्रपुरा कॉलोनी देवली गांव तहसील देवली, मृतक गिर्राज जाट पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम सिरोही तहसील निवाई, मृतक हजारी लाल जाट पुत्र श्योजीराम जाट निवासी ग्राम सुनारा तहसील निवाई एवं मृतक अयान पुत्र मोहम्मद इसरार शेखों का मोहल्ला पंचकुइयां दरवाजा पुरानी टोंक तहसील टोंक, मृतक देवलाल गुर्जर पुत्र केसर लाल गुर्जर ग्राम बिशनपुरा तहसील टोंक के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की हैं। इसी प्रकार मृतक रमेश सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी कृष्णा कॉलोनी तहसील टोंक, मृतक रणजीत खारवाल पुत्र मोती निवासी रामनगर कॉलोनी तहसील निवाई, मृतक मोजीराम पुत्र चौथमल माली तहसील उनियारा, मृतक गोविंदराम सभनानी पुत्र ताराचंद निवासी वार्ड नंबर 14 हरिजन बस्ती तहसील निवाई के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की हैं।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …