सात दिवसीय शिव महापुराण कथा एवं शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ शुभारंभ
टोडारायसिंह रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा। टोडारायसिंह कस्बे में भूडा के बालाजी मंदिर परिसर में हनुमानदास महाराज के सानिध्य में सोमवार से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा एवं शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ कलशयात्रा के साथ किया गया। संयोजक मुन्नालाल शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को प्रातः 9 बजे श्रीराम जी मंदिर चौक से कलश यात्रा बैण्ड बाजा के साथ रवाना हुई। कलश यात्रा कल्याण जी के चौक से कटला प्रांगण, सब्जी मण्डी, मूर्ति मोहल्ला, भूडापोल दरवाजा, ज्योतिबा फूले सर्किल होते हुए भूडा. के बालाजी मंदिर परिसर पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धर मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। वहीं युवक और युवतियां धार्मिक भजनों की धुनों पर थिरकते नजर आए।
बाजार में कई जगहों पर पुष्प वर्षा की गई। इसके पश्चात कलश स्थापना व गणपति पूजन के साथ दोपहर 12 बजे से प्रतिदिन कथा वाचक नवल किशोर शास्त्री द्वारा शिवपुराण महाकथा आरंभ की गई जो सात दिन की जाएगी। इस बीच 19 जुलाई को शिव परिवार तथा बाबा रामकिशोरदास महाराज की मूर्तियों का संस्कार आरंभ किया जाएगा। इसी प्रकार 21 जुलाई गुरू पूर्णिमा को प्रातः प्राण प्रतिष्ठा, रुद्राभिषेक के पश्चात कथा पूर्णाहुित होगी। संयोजक ने बताया कि शिव परिवार की स्थापना बाबूलाल सैनी हलसोरा तथा कालूराम गौड के सहयोग से बाबा रामकिशोर दास महाराज की मूर्ति स्थापना की जा रही है। प्रतिदिन की पूजा में यजमान के लिए 2100 रुपए निर्धारित किया गया है।