Breaking News

दलित समुदाय ने पैदल मार्च निकाला, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, की कानूनी कार्यवाही की मांग

दलित समुदाय ने पैदल मार्च निकाला, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, की कानूनी कार्यवाही की मांग

मालपुरा (टोंक)। मालपुरा में दलित समुदाय के लोगों ने पैदल मार्च के साथ प्रदर्शन करते हुए मालपुरा उपखंड अधिकारी अमित कुमार को राष्ट्रपति महोदया, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अम्बेडकर विचार मंच मालपुरा के अध्यक्ष गजेन्द्र बोहरा ने बताया कि दलित कार्यकर्ता हंसराज बैरवा सिंधोलिया पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने व हंसराज बैरवा को सुरक्षा देने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है।

साथ ही आरोपीयों के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक महेन्द्र कुमार से कार्यालय मिलकर आरोपियों के खिलाफ अतिशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की। आरोपियों के खिलाफ 5 दिनों में कार्रवाई करने की मांग रखीं गई है, अगर कार्यवाही नहीं होती है तो उग्र प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा। साथ ही अनुसूचित जाति रैगर समाज की ललिता रैगर वरिष्ठ अध्यापिका 2nd ग्रेड के पद पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडा अखेराज देसुरी नाडोल ब्लाक जिला पाली में कार्यरत के साथ जातिगत दुर्भावनाओ से होने वाले अत्याचारों और शोषण के संदर्भ में मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा। अंबेडकर विचार मंच मालपुरा ने उक्त घटना की कडे शब्दों में निंदा करते हुए पीडिता को संरक्षण दिलाने के साथ ही प्रकरण के दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इस अवसर भीम आर्मी प्रदेशउपाध्यक्ष शोहब ख़ान, जिलाध्यक्ष नरेश बैरवा, केकड़ी जिलाध्यक्ष देवराज, प्रदेश संयोजक राजकुमार धवन, बैरवा समाज अध्यक्ष रामस्वरूप बैरवा, शशिपाल झारोटिया, कैलाश गोरखीवाल, ज्ञानचन्द बैरवा, रैगर समाज अध्यक्ष रामनारायण रैगर, गोपीलाल बैरवा, कैलाश बैरवा, बनवारीलाल मैहरू, गजेन्द्र बोहरा, रामलाल फौजी, बाबूलाल बैरवा, सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र कुमार वर्मा, अमित वर्मा, राजेश बैरवा, यश, काली देवी, तुलसी, राजेन्द्र बीड, सम्पत बैरवा, प्रेम बैरवा, विनोद वर्मा, चिरंजीवी वर्मा, जीतराम बैरवा, मनीष बैरवा आदि सहित सैकड़ों भीम सैनिक उपस्थित रहे हैं।

Check Also

कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत किसान सभा का आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत …