नगर परिषद ने 19 अतिक्रमियों को किया नोटिस जारी, मालपुरा नगर पालिका कब उठाएगी अतिक्रमियों के खिलाफ कदम ?
टोंक। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा के निर्देश पर नगर परिषद आयुक्त ममता नागर ने टोंक शहर में नाले पर हो रहे अतिक्रमण, अवैध निर्माण, मुख्य एवं आम रास्तों के अतिक्रमण पर सोमवार को कार्यवाही की। नगर परिषद की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 19 अतिक्रमियों को मौके पर नोटिस जारी किए गए। साथ ही, आमजन को अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण नहीं करने की समझाइश भी की गई। इस दौरान राजस्व अधिकारी राजपाल बुनकर समेत नगर परिषद के अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
वहीं नगर पालिका मालपुरा क्षेत्र की बात करें तो अतिक्रमियों द्वारा कई जगह नालों पर अतिक्रमण किया हुआ है। जिसके कारण बरसात के मौसम में मुख्य बाजार में कई जगह सड़के दरिया बन जाती है। हाल ही में आई बारिश से नालों पर किए गए अतिक्रमण के कारण शास्त्री नगर रेलवे स्टेशन, नवीन मंडी, महावीर मार्ग तालाब में तब्दील हो गए थे। अभी तो बारिश की शुरुआत हुई है, तब यह हाल है तो बाद में क्या होगा। समय रहते अतिक्रमियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो मालपुरा शहर में बाढ़ जैसे हालातों का बनना तय है।