सीओ प्रतिष्ठा पिलानिया ने किया भीपुर गांव का दौरा, लिया पीड़ित परिवारों से हालातों का जायजा
मालपुरा, टोंक। जिले के मालपुरा उपखण्ड क्षेत्र में, गुरुवार देर रात आई मूसलाधार बारिश ने, क्षेत्र में चारों तरफ ऐसी तबाही मचाई है कि, शायद ही लोग इसे भुला पाए। बारिश ने जो कहर बरपाया है, उन हालातों को बयां नहीं किया जा सकता। उपखण्ड क्षेत्र की चाहे वो लावा ग्राम पंचायत हो, या फिर चांदसेन या फिर कलमंडा हो, चारो तरफ आमजन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ग्राम पंचायत टोरडी के अम्बापुरा गांव में भी भारी नुकसान हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी हालात व नुकसान का जायजा ले रहे है। जनप्रतिनिधियों द्वारा भी उपखण्ड क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है।
मालपुरा उपखण्ड क्षेत्र में तेज बारिश के रूप में आई, प्राकृतिक आपदा के चार दिन बीत जाने के बाद भी, जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त बना हुआ हैं। ग्राम पंचायत धौली के भीपुर गांव में, गत गुरुवार को आई बारिश ने भारी तबाही मचाई है। पीड़ित ग्रामीण लगातार मलबे के ढेर में से, अपना कीमती सामान सहित रोजमर्रा के जीवन मे, उपयोग में आने वाली वस्तुओं को ढूंढने में लगे हुए हैं। बारिश के कहर ने ग्रामीण महिलाओं और बच्चों को ऐसा झकझोर दिया कि, आज भी बाढ़ के उस मंजर को याद कर सहम जाते हैं। ग्रामीण एक दूसरे को ढांढस बंधाकर सांत्वना दे रहे हैं। खाने पीने पहनने की चीजें सब बारिश में बह गई। हालात यह है कि गांव में कोई वाहन आने पर, गांव के छोटे छोटे बच्चे वाहन की ओर, इसलिए दौड़ पड़ते हैं कि शायद कोई उनके लिए खाने पीने की चीजें लाया हो। लेकिन अभी तक प्रशासन या जनप्रतिनिधियों की ओर से, कोई सहायता पीड़ित ग्रामीणों को मुहैया नही करवाई गई है। बारिश के कारण पशुओं के लिए चारा भी नही बचा।
आज मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोंक, प्रतिष्ठा पिलानिया ने भीपुर गांव का दौरा कर धराशायी हुए कच्चे मकानों का निरीक्षण किया। सीओ प्रतिष्ठा पिलानिया ने सारे गांव में पैदल घूमकर,ओर पीड़ित परिवारों से मिलकर, नुकसान का जायजा लिया। सीओ के आते ही सभी गांव वाले, एक जगह जमा हो गए और आप बीती सुनाने लगे।
मौके पर मौजूद विकास अधिकारी सतपाल कुमावत को, आवास विहीन हो चुके परिवारों की सूची बनाकर, जिला परिषद भिजवाने के निर्देश दिए गए, ताकि उनके लिए आवास स्वीकृत करने की कार्रवाई की जा सके। इस दौरान पीड़ित परिवारों को रसद सामग्री व फूड पैकेट भी वितरित किए गए। इस मौके पर नायब तहसीलदार मालपुरा जयसिंह, जयनारायण जाट अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी संतोष सिंह, पटवारी हरिओम मौजूद रहे।
आपको बता दे कि पंचायत समिति विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, व अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सामाजिक सेवा का, एक ग्रुप बनाया हुआ है। उस ग्रुप के द्वारा ही गांव में पीड़ित परिवारों को, भोजन के तीन चार सौ पैकेट बांटे गए हैं। लेकिन अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि, पीड़ित परिवारों की सुध लेने नही आया। ना तो टोंक सवाई माधोपुर सांसद हरीश चंद्र मीणा आए और ना ही स्थानीय विधायक व जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी।