Breaking News

एक वृक्ष माँ के नाम अभियान की मालपुरा में हुई शुरुआत

एक वृक्ष माँ के नाम अभियान की मालपुरा में हुई शुरुआत

मालपुरा (टोंक)। रोटरी क्लब मालपुरा सिटी के द्वारा रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम ‘एक वृक्ष माँ के नाम’ अभियान का पोस्टर विमोचन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डाॅ. राखी गप्ता एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट डाॅ. प्रज्ञा मेहता व एसिस्टेंट गवर्नर डॉ.अंकित जैन द्वारा किया गया। अभियान की शुरुआत उपकारागृह मालपुरा में वृक्षारोपण कर की गई। इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर डाॅ. अंकित जैन, क्लब अध्यक्ष डाॅ. राकेश जैन, सचिव सुनील जैन, कार्यक्रम संयोजक सौभाग्य सिंह, एड. राजेन्द्र तिवारी, अभिषेक शर्मा, डाॅ. राजा राम शर्मा के अतिरिक्त क्लब संरक्षण एड. रवि जैन, शेरसिंह राजावत, भागचन्द अजमेरी, डाॅ.राजकुमार गुप्ता, डाॅ. शुभम जैन, जानम जैन, एड. अनीस, बलराम सिंह एवं सभी रोटेरीयन उपस्थित रहे।

Check Also

पट्टा घोटाले में घिरी नगर पालिका मालपुरा — सार्वजनिक शौचालय तक ‘बेच’ डाले!

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor पट्टा घोटाले में घिरी नगर पालिका मालपुरा — …