Breaking News

समाजसेवी व भामाशाह बी.एल. देशमा पर्यावरण जागरूकता को लेकर वितरित करेंगे एक लाख पौधे

समाजसेवी व भामाशाह बी.एल. देशमा पर्यावरण जागरूकता को लेकर वितरित करेंगे एक लाख पौधे

क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए अब तक का सबसे बडा अभियान, वृक्ष बनने तक संरक्षण का दिलाया जाएगा संकल्प

मालपुरा (टोंक) । पर्यावरण संरक्षण को लेकर मालपुरा क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़े एवं सघन अभियान का आगाज समाजसेवी व भामाशाह बी एल देशमा के नेतृत्व में बी एल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। इस अभियान के तहत सम्पूर्ण मालपुरा ब्लॉक में इस मानसून में एक लाख पौधे लगाए जाऐंगे। जिसमें विद्यार्थियों, प्रबुद्धजनों, पर्यावरण प्रेमियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, महिलाओं सहित आमजन का सहयोग रहेगा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा के खेल मेदान पर आगामी 09 जुलाई 2024 को प्रात: 10 बजे शुभारम्भ समारोह आयोजित होगा। जिसमें जिला कलक्टर टोंक डॉ. सौम्या झा, पुलिस अधीक्षक संजीव नैन अतिथियों के रूप में शिरकत करेंगे। समारोह में मालपुरा शहर के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ कोचिंग संस्थान, डिफेंस एकेडमी में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, महिला समूह एवं स्वयंसेवी संस्थान सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहेंगे। समारोह में सभी विद्यार्थियों तथा संस्था प्रधान मय स्टाफ को एक-एक पौधे के साथ-साथ पर्यावरण जागरूकता का संदेश देने का स्लोगन लिखी एक टी-शर्ट का वितरण किया जाएगा तथा पौधे के वृक्ष बनने तक का संकल्प भी दिलवाया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समाजसेवी बी एल देशमा ने बताया कि वर्तमान में मनुष्य द्वारा विकास के नाम पर प्रकृति का दोहन कर पर्यावरण का विनाश किया जा रहा है। जिससे प्रकृति का संतुलन बिगड रहा है तथा मानव सभ्यता विनाश की ओर बढ रही है। मौसम का असंतुलन, ग्लेशियर का पिघलना, पृथ्वी का लगातार बढता तापमान इसका उदाहरण है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में वृक्षारोपण एक पुनीत कार्य है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है। सम्पूर्ण मालपुरा क्षेत्र में अभियान के तहत एक लाख पौधों का वितरण किया जाएगा। जिसमें शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र में पौधे लगाए जाऐंगे।

Check Also

गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े धूमधाम से …