Breaking News

इनरव्हील क्लब एवं  रोटरी क्लब ने डॉक्टर्स डे पर किया डॉक्टर्स का सम्मान 

इनरव्हील क्लब एवं  रोटरी क्लब ने डॉक्टर्स डे पर किया डॉक्टर्स का सम्मान 

टोंक। डॉक्टर्स डे पर आज इनरव्हील क्लब टोंक,इनरव्हील क्लब न्यू जेन और रोटरी क्लब टोंक के द्वारा सयुंक्त रूप से सरकारी और गैर सरकारी डॉक्टर्स का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया।

इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष दीपिका सिंघल ,सचिव श्वेता सिंघल ,इनरव्हील क्लब न्यू  जेन  की अध्यक्ष डॉ अर्चना सिंघल ,रोटरी क्लब के मोईन निज़ाम , के आर खान ,कलीम अहमद ,ब्रजमोहन गुप्ता अशोक कक्कड़ ,और अधिवक्ता प्रेमचंद जैन  क्लब के सदसयो के साथ सआदत अस्पताल गए और वंहा उन्होंने सभी डॉक्टर्स को माला पहनाई और उन्हें बधाई दी।
इसके बाद महिला चिकित्सालय जाकर वंहा सभी डॉक्टर्स का अभिनन्दन किया। 75000  से अधिक सिजेरियन ऑपरेशन कर रिकॉर्ड बनाने वाली डॉ गीता माहेश्वरी के जाकर उनका तथा उनके पति डॉ गोपाल माहेश्वरी ,डॉ शशि कुर्मी  और डॉ अर्चना सिंघल  का स्वागत कर उन्हें बधाई दी। सी ए  प्रभा गोयल का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष दीपिका सिंघल ने कहा की 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को डॉक्टर्स के काम के लिए उन्हें सम्मान दिया जाता है. डॉक्टर्स को हर रोज लोगों की सेवा में लगा देखा जा सकता है.
उन्होंने कहा की डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता है. कोरोना काल में जिस तरह से डॉक्टर्स ने लोगों की जान बचाने के लिए खुद की जान खतरे में डाली थी, उसे कोई नहीं भूल..सकता।
सचिव श्वेता सिंघल  ने कहा की इस दिन को पहली बार साल 1991 में मनाया गया था और तबसे हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को पहली बार बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बीसी रॉय के सम्मान में मनाया गया था. बीसी रॉय प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक होने के साथ-साथ एक सम्मानित डॉक्टर भी थे,जिन्हें 4 फरवरी, 1961 को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था.
इस अवसर पर अंजू कक्कड़ ,ऋचा सिंघल ,रिजवाना कलीम अहमद ,मीना  मंगल ,सुधा लोढा ,स्नेहा बम्ब ,सुनीता वर्मा ,कमलेश अग्रवाल ,अल्पना अरविन्द ,बीना जैन ,सुशीला गुप्ता ,मोनू जैन,ऋतू विजय ,लक्ष्मी जैन, सरिता विजय ,सरोज तोतला ,मंजू गर्ग ,कामिनी वर्मा भी मौजूद रही।

Check Also

समरावता थप्पड़कांडः एसटी आयोग ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor समरावता थप्पड़कांडः एसटी आयोग ने राज्य सरकार को …

preload imagepreload image