Breaking News

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

टोडारायसिंह रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

2 दिन घर-घर जाकर पिलाई जाएगी दवा

केकड़ी, 30 जून। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2024 के तहत केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने रविवार को केकड़ी में अभियान की शुरुआत करते हुए अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई।
विधायक गौतम ने कहा कि राज्य में पोलियो का अंतिम मामला नवम्बर 2009 में सामने आया। इसके बाद से अब तक पोलिया का एक भी प्रकरण सामने नहीं आया है। फिर भी पड़ोसी राज्यों में पिछले कुछ सालों में पाए गए पोलियो के केसों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 27 मार्च 2014 को भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर रखा है। जिसे बरकरार रखने के लिए राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़ ने बताया कि पोलियो अभियान के दौरान केकड़ी शहरी क्षेत्र में 7450 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पहले दिन इस कार्य में 44 बूथ, 7 ट्रांजिट टीम व एक मोबाइल टीम जुटी हुई है। खुराक से वंचित रहे बच्चों को 48 टीमों द्वारा एक व 2 जुलाई को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी ।
इस अवसर पर पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़, आरसीएचओ डॉ. अनुज पिंगोलिया, पल्स पोलियो अभियान के नोडल ऑफिसर डॉ. मनोज नागर, बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा, डॉ. यशपाल चौधरी, डॉ. अभिषेक जैन, डॉ. संजय जगरवाल, नर्सिंग अधिकारी बुद्धिप्रकाश, धर्मवीर चौधरी, अजीत भाटी, जमादार संजय शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …