Chief Editor
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में नवनियुक्त कार्मिकों ने जताया राज्य सरकार का आभार
टोंक, 29 जून। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव-2024 के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को जयपुर में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा नवनियुक्त कार्मिकों को स्वागत सेट दिये गए। कार्यक्रम में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नव नियुक्त कार्मिकों से मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से संवाद भी किया।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव-2024 कार्यक्रम का आयोजन बमोर गेट स्थित कृषि ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में नव नियुक्त 382 कार्मिकों ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए पूर्ण निष्ठा से कर्तव्य निर्वहन का संकल्प लिया। कार्यक्रम में ने नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाएं दी और मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
युवाओं ने सरकार के प्रयासों को सराहा
सीएम शर्मा ने वीसी के जरिये चुनिंदा लाभार्थियों से संवाद भी किया। अधिकतर युवाओं ने कहा कि राज्य सरकार ने नकल माफियाओं की कमर तोड़कर रख दी। परीक्षाओं में नकल पर रोकथाम के लिए किए गए सरकार के प्रयासों को सराहा। परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी तारीफ की। अधिकतर युवाओं ने सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी देने पर सरकार का धन्यवाद किया।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News