Breaking News

रसद विभाग ने जब्त किए 16 सिलेंडर

रसद विभाग ने जब्त किए 16 सिलेंडर

रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा केकड़ी , 27 जून। राज्य सरकार के निर्देश अनुसार अवैध एलपीजी व्यवसाय व रिफिलिंग की जांच के लिए प्रदत निर्देशों के क्रम में केकड़ी जिले में जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव के नेतृत्व में गठित जांच दल ने गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इसमे प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक, प्रवर्तन निरीक्षक अतुल कुमार बड़ाया , प्रवर्तन निरीक्षक हिमानी पीपलीवाल द्वारा दो स्थानों पर छापामारी कर 16 घरेलु एलपीजी सिलेण्डर एंव दो रिफिलिंग मशीने जब्त की गई।

जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि बैनाथ जाट पुत्र भैरू जाट राजपुरा रोड केकडी द्वारा अवैध रूप से वाहनो में गैस रिफिलिंग के प्रयोजन से एक गैस रिफलिंग मशीन एंव 6 घरेलु एलपीजी गैस सिलेण्डर जब्त किये गये। इसी प्रकार जितेन्द्र सिंह पुत्र छीतर सिंह मारूति गैराज जगदीशपुरा ब्यावर रोड केकडी द्वारा मोटर सर्विस गैराज का संचालन किया जाता है एंव सर्विस गैराज मे ही वाहनो में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जाती है। जांच के दौरान जितेन्द्र सिंह के पास अवैध रूप में भण्डारित 10 घरेलु एलपीजी गैस सिलेण्डर एंव एक गैस रिफिलिंग मशीन पाई गयी। जिसे मोके पर जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि इन दोनो व्यक्तियों एवं फर्मों के विरूद्ध एलपीजी आदेश 2000 का उल्लंघन किये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी । विभागीय निर्देशों के अनुसार घरेलु गैस सिलेण्डरों के अवैध रूप भण्डारण, संग्रहण, रिफिलिंग व्यवसाय एंव व्यवसायिक कार्यों में उपयोग के विरूद्र निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। उपभोक्ता घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दुरुपयोग नहीं करें।

Check Also

नाबालिक सगी बहनों के अपहरण एवं सामूहिक दुष्कर्म का मामला, ज्ञापन सौंपकर की न्याय की मांग

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor नाबालिक सगी बहनों के अपहरण एवं सामूहिक …