Breaking News

वर्षा ऋतु में जन एवं पशु हानि नहीं हो इसकी सुनिश्चिता करें- डॉ. सौम्या झा

वर्षा ऋतु में जन एवं पशु हानि नहीं हो इसकी सुनिश्चिता करें- डॉ. सौम्या झा
टोंक, 27 जून। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने विद्युत, दूषित पेयजल सप्लाई एवं बरसाती नालों की साफ-सफाई को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें। विद्युत विभाग वर्षा ऋतु में कोई जन एवं पशु हानि नहीं हो इसकी सुनिश्चिता करें। तेज हवाआंे एवं तूफान के दौरान विद्युत करंट से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए प्रो एक्टिव होकर कार्य करें।
जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को कहा है कि वर्षा ऋतु के दौरान दूषित पानी की सप्लाई एवं पेयजल लाइनों के लीकेज होने की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएं। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल ने बताया कि बुधवार को उपखंड पीपलू में नलों में आ रहे गंदे पानी की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए कनिष्ठ अभियंता द्वारा जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि उपभोक्ताओं के नल की पाइप टूटी हुई थी, जिसकी तत्काल मरम्मत करवाकर सप्लाई चेक की गई। अब उपभोक्ताओं को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में पेयजल संबंधी समस्याओं का निदान करने के लिए विभाग द्वारा लोगों को हर संभव राहत प्रदान की जा रही है। किसी भी माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल उसका समाधान किया जाता है। उपखंड मालपुरा में 10 वर्ष से बसी 7 एवं नवीन कॉलोनियों के विस्तार को देखते हुए अजमेर रोड़ पर 1 नग पीएसपी स्थापित की गई है जिससे क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की जा रही है। साथ ही, कॉलोनी में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए नवीन पाइप लाइन बिछाने व टंकी निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति का प्रस्ताव कार्य प्रक्रियाधीन है।
इसी तरह बुधवार को ग्राम ईशाकपुरा की पेयजल लाइन से ग्राम इब्राहिमपुरा ठाठा में जगह-जगह अवैध नल कनेक्शन की शिकायत प्राप्त होने एवं पेयजल सप्लाई बाधित होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए गुरुवार को अवैध नल कनेक्शनों को काटकर पेयजल सप्लाई दुरुस्त की।
जलदाय विभाग बीसलपुर परियोजना खंड टोंक के अधिशाषी अभियंता प्रकाश चंद मीणा ने बताया कि उपखंड उनियारा की तहसील नगर फोर्ट के ग्राम बालापुरा की ढाणियों के ग्रामीणों को बीसलपुर टोंक-उनियारा-देवली परियोजना के तहत 16 नल सार्वजनिक पॉइंटों के माध्यम से मांग के अनुसार पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। नगरफोर्ट में स्थित उच्च जलाशय से मुचकुंदपुरा, जालिमगंज एवं जगन्नाथपुरा ग्रामों के ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है। साथ ही, मुख्य पेयजल लाइन में हो रहे अवैध नल कनेक्शनों को अभियान चलाकर हटाया गया है। जल जीवन मिशन के तहत वीडीएस पाइप लाईन डिमांड अनुसार नगरफोर्ट उच्च जलाशय से ग्राम बालापुरा तक बिछा दी गई है।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …