टोंक शहर में नालों एवं सीवरेज की सफाई कार्य युद्ध स्तर पर जारी
टोंक, 26 जून। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने विगत शुक्रवार को टोंक शहर की सफाई व्यवस्था एवं छोटे-बड़ें बरसाती नालों में पानी की निकासी को लेकर निरीक्षण किया था तथा नगर परिषद आयुक्त को नालों एवं सीवरेज चैंबर्स की साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए थे। इसी के तहत नगर परिषद क्षेत्र में नालों एवं सीवरेज की सफाई को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, ताकि मानसून के दौरान जल भराव की समस्या उत्पन्न नहीं हो। हालांकि पूर्व में भी छोटे-बड़े नालों की साफ-सफाई की गई थी।
नगर परिषद आयुक्त ममता नागर ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर टोंक शहर के रेडिवास नाला से राजीव गांधी कॉलेज तक, राजीव गांधी कॉलेज से चिड़ी की बाड़ी तक नाला को साफ करवाया जा रहा है। उक्त मार्ग पर नियमित रूप से चार जेसीबी मशीन व नाला टीम द्वारा सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, स्वास्थ्य निरीक्षक की उपस्थिति में मॉनिटरिंग की जा रही है। खादी भंडार के पास, पांच बत्ती पर जिन मकान पर पक्का निर्माण करवा लिया गया है। उनको हटाकर तलछट नालों की सफाई करवायी जा रही है। आगामी सप्ताह में धन्ना तलाई व धन्ना तलाई से रेडिवास की ओर जा रहे नालों की सफाई करवायी जावेगी। नाला सफाई के दौरान नगर परिषद ने आमजन से अपील की है कि नाले पर पक्के निर्माण को स्वयं हटा ले ताकि नाले की तलछट सफाई करवाई जा सके।