Breaking News

जिले के प्रमुख चौराहों एवं स्थानों पर रंगोली के माध्यम से दिया मतदान का संदेश

जिले के प्रमुख चौराहों एवं स्थानों पर रंगोली के माध्यम से दिया मतदान का संदेश
टोंक, 1 अप्रैल। लोकसभा चुनाव-2024 के मध्यनजर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. सौम्या झा के निर्देश एवं सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप प्रतिष्ठा पिलानिया की मॉनिटरिंग में आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियां जिले के मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के प्रति जागरूक कर रही हैं। साथ ही, स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से जिले के मतदाता शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं। टोंक शहर की बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं राजीविका के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत सोमवार को जिले के निवाई, पीपलू, मालपुरा, देवली एवं उनियारा उपखंडों के प्रमुख चौराहों एवं स्थानों पर महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं ग्राम साथिनों एवं राजीविका कलस्टर के मुरारी लाल, हंसा चावला, धन बाई, पूजा बैरवा, प्रियंका बैरवा, नरसी कुमार, लक्ष्मी बैरवा एवं सोना बैरवा समेत अन्य लाभार्थी महिलाओं द्वारा रंगोली, सी-विजिल एवं वीएचए ऐप, मतदाता जागरूकता शपथ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जाकर 26 अप्रैल को होेने वाले मतदान दिवस पर अधिकाधिक मतदान करने का संदेश दिया गया।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …