Chief Editor
गरीब बेटी की शादी में दिया कन्यादान
ऐसे पुण्य कार्य में सहभागी होने से आत्मा को असीम शांति की अनुभूति होती है : पवन अग्रवाल
जयपुर। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति,अखिल भारतीय वैश्य महासंघठन व लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर द्वारा नेक कार्य करते हुए एक गरीब बेटी की शादी में कन्यादान का जिम्मा उठाया गया। संस्थाओं के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि राममंदिर स्टेशन रोड के पीछे रहने वाले एक गरीब परिवार की बेटी के कन्यादान स्वरूप संस्था द्वारा बेड , दुल्हन के लिए बेस,11 बेडशीट,21 साड़ी, सिलाई मशीन, चांदी की पाजेब, बिछिया, दूल्हा व दुल्हन के लिए घड़ी, प्रेशर कुकर, बर्तन सहित अनेक आइटम दिए गए। इनके अलावा 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। पवन अग्रवाल ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा पहले भी अनेक जरूरतमंद लोगों के बच्चों के लिए आर्थिक सहयोग किया जा चुका है और इसके लिए संस्था के प्रत्येक सदस्य काफी उत्साहित है। उन्होंने बताया कि मां-बाप की इच्छा होती है कि उसकी बेटी की शादी धूमधाम से हो लेकिन कई बार आर्थिक परिस्थितियां ऐसी होती है कि वह इस सपने को पूरा कर पाने में बाधा बनती हैं। ऐसे ही मां-बाप के साथ बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए हमारी संस्था ऐसे नेक कार्य करती है। संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के सामाजिक कार्य करने तथा आर्थिक उत्थान करना है। ऐसे पुण्य कार्य में सहभागी होने से आत्मा को असीम शांति की अनुभूति होती है।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News