राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी एवं चिकित्सालय समिति की बैठक संपन्न
टोंक, 22 फरवरी। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी एवं चिकित्सालय विकास समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट कक्ष आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने गत बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा की। पालना से शेष रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात बैठक के एजेंडे के अनुसार जिला चिकित्सालय में 10 हेल्पर सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से लगाए जाने, चिकित्सालय में कुर्सियां, आयरन रेक्स क्रय करने, कम्प्यूटर सिस्टम मय प्रिंटर यूपीएस क्रय करने चिकित्सालय के 10 गार्ड की सेवाएं जारी रखने, मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के लिए रेडिएंट हीट वार्मर क्रय करने, विजिटर बैंच, एमएलसी कक्ष के लिए कम्प्यूटर सेट मय यूपीएस प्रिंटर क्रय करने के प्रस्ताव लिए गये। इसके साथ ही, रिकार्ड रूम के प्रिंटर, चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों के पर्दे, एमसीएच चिकित्सालय में लिफ्ट सही करने, चिकित्सालय में हाईवोल्टेज लाईट प्रोटेक्टर लगाने के प्रस्ताव लिए गए।
इसके पश्चात चिकित्सालय विकास समिति की बैठक में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए दुकान आवंटित करने, धर्मशाला की साफ-सफाई, रंग-रोगन आदि पर चर्चा की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. एसएस अग्रवाल, पीएमओ डॉ. बीएल मीणा, उपनियंत्रक चेतन जैन, चिकित्सालय विकास समिति के सदस्य श्याम लाल जैन, पारस जैन, ओमप्रकाश गुप्ता, सत्यनारायण यादव मौजूद रहे।
Check Also
पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …