हजारों विद्यार्थियों ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर बनाया रिकॉर्ड
गोपाल नायक मालपुरा (टोंक) – सूर्य सप्तमी के पूर्व दिवस पर आन गुरुवार को टोंक जिले के मालपुरा शहर के हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान पर मालपुरा शहर के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लेकर एक रिकार्ड कायम किया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि पालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी, भाजपा शहर अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन सहित उपखंड अधिकारी मनोज कुमार वर्मा, क्रीड़ा भारती जयपुर प्रांत उपाध्यक्ष, सूर्य नमस्कार समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रामस्वरुप कनौजिया और सीबीईओ श्योजी लाल बैरवा सहित अन्य ने शिरकत की। इस दौरान सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में हजारों विद्यार्थियों ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर रिकॉर्ड बनाया।
इस दौरान चिकित्सकीय सहायता के लिए डॉ जीतराम मीणा चिकित्सा टीम के साथ मौजूद रहे।