अनुजा निगम द्वारा ऋण लेने वाले आशार्थियों केे साक्षात्कार 21 फरवरी को
टोंक, 15 फरवरी। अनुजा निगम की विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक अनुसूचित जाति, विशेष योग्यजन, अनुसूचित जनजाति, स्वच्छकार एवं अन्य पिछड़े वर्ग के ऋण लेने वाले आशार्थियों केे साक्षात्कार जिला स्तरीय अप्रेजल कमेटी द्वारा बुधवार, 21 फरवरी को प्रातः 10 बजे से जिला परिषद ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ परिसर में लिये जाएंगे। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि साक्षात्कार के लिए आशार्थी आवेदन पत्र की प्रति, राशन कार्ड, आधार कार्ड जन आधार कार्ड, बैंक पासबुक सहित अन्य दस्तावेजों समेत उपस्थित होवें। उन्होंने बताया कि आशार्थी के उपस्थित नहीं होने पर उसके ऋण आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा। साथ ही, साक्षात्कार में आने वाले आशार्थियों को किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
Check Also
अज्ञात शिकारियों ने आधा दर्जन नीलगाय का किया शिकार
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor अज्ञात शिकारियों ने आधा दर्जन नीलगाय का …