Breaking News

जिला कलेक्टर ने किया नगर परिषद का निरीक्षण, ई-फाईल सिस्टम शुरू करने के दिए निर्देश

जिला कलेक्टर ने किया नगर परिषद का निरीक्षण, ई-फाईल सिस्टम शुरू करने के दिए निर्देश
टोंक, 9 फरवरी। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने शुक्रवार को नगर परिषद टोंक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सुबह 9ः30 को जिला कलेक्ट्रेट टीम ने उपस्थिति पंजिका जब्त की। नगर परिषद के 84 राजपत्रित व अराजपत्रित कार्मिकों में से 2 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जिला कलेक्टर ने अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने नगर परिषद में मास्टर प्लान, भूमि, लेखा, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, साफ-सफाई, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति सहित विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण कर नगर परिषद आयुक्त ममता नागर एवं संबंधित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद कार्यालय में पत्रावलियों का संधारण व्यवस्थित नहीं होने को गंभीरता से लिया एवं ई-फाइल सिस्टम शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि रिकॉर्ड का संधारण व्यवस्थित रूप से हो सके एवं पत्रावली की ट्रेकिंग की जा सके।
जिला कलेक्टर ने पट्टा संधारण रजिस्टर का अवलोकन किया। साथ ही, कहा कि भविष्य में पट्टों के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि पट्टा वितरण पेंडिंग प्रकरणों की कारण सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। रिकार्ड का संधारण ठीक प्रकार से नहीं होने पर कनिष्ठ सहायक मंगल सैनी को नोटिस देने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, एवं विवाह पंजीयन पंजिका का अवलोकन कर नियत समय पर प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कहा। जनकल्याणकारी ऋण संबंधी स्कीम के संबंध में निर्देश दिए कि रैन बसेरों में आने वाले लोगों को इन योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया जाएं। जिला कलेक्टर ने कार्यालय में बेतरतीब से रखे रिकार्ड बस्तों को व्यवस्थित रखने पर विशेष जोर दिया। साथ ही, अनुपयोगी सामान की नीलामी करने के निर्देश दिए।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …