Breaking News

सरपंच संघ ने विभिन्न मांगों के समाधान करवाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सरपंच संघ ने विभिन्न मांगों के समाधान करवाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

मालपुरा (टोंक)।
सरपंच संघ ने विभिन्न मांगों के समाधान करवाने को लेकर कल गुरुवार को एसडीएम मालपुरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। मालपुरा ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष भँवर लाल चौधरी के नेतृत्व में कल गुरुवार को सरपंच व सरपंच प्रतिनिधयों ने मालपुरा उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगों के समाधान करवाने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया कि राज्य वित्त आयोग 2022-23 का बकाया भुगतान करीबन 600 करोड़ रू. एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 का करीबन 2800 करोड़ रू. बकाया है, जिन्हें जल्द जारी करवाने के साथ ही मनरेगा सामग्री बकाया भुगतान, केन्द्रीय वित्त आयोग की 2023-24 की राशि करीबन 2900 करोड़ रू. प्रथम एवं द्वितीय किश्त जारी करवाने, मनरेगा योजनान्तर्गत ऑनलाईन हाजरी के माध्यम से श्रमिकों के नियोजन एवं उपस्थिति दर्ज करने में आ रही समस्याओं के समाधान के संबंध में ऑफलाईन उपस्थिति अनुमत की जावे, जल जीवन मिशन योजना, पेय जल से संबंधित सभी योजनाओं के विद्युत कनेक्शनो को व्यावसायिक से हटाकर कृषि श्रेणी में किया जाना, लम्बित प्रधानमंत्री आवास प्लस व मुख्यमंत्री आवास की प्रतिक्षा सूची की स्वीकृति शीघ्र निकाली जावें, शेष रहे पात्र परिवारों को योजना से जोडा जा सकें इसलिए खाद्य सुरक्षा पोर्टल चालू किया जावें, सरपंचों का मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …