उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में किया समस्याओं का समाधान
टोंक – जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का निरीक्षण किया एवं जनसमस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए परिवादियों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को राहत प्रदान करें। जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, तहसीलदार अजीत बुंदेला, विकास अधिकारी रानू इंकिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाई का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी में आमजन को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा जारी चेक लिस्ट के अनुसार नियमित रूप से साफ-सफाई रखने एवं आउटडोर में आने वाले रोगियों को उपचार संबंधी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान बीसीएमएचओ शैलेंद्र चौधरी एवं चिकित्सालय प्रभारी केके विजय मौजूद रहे।
मनरेगा के कार्यों की ऑडिट करने के दिये निर्देश
जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति निवाई के ग्राम पहाड़ी में मनरेगा के तहत हुए कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। डंडवाली नाडी खुदाई कार्य में गुणवत्ता की कमी पाई जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ऑडिट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पहाड़ी में ही मॉडल तालाब का निरीक्षण किया। वहां विकास अधिकारी को अतिक्रमण हटाने, रोड़ एवं नाली स्वीकृत कर 10 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
Check Also
गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …