सहायक व्यय पर्यवेक्षक, उड़न दस्ता, एसएसटी, वीएसटी एवं वीडियो निगरानी दल को दिया प्रथम प्रशिक्षण
टोंक, 7 फरवरी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन के लिए गठित व्यय अन्वेषण दलों को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य स्तरीय दक्ष प्रशिक्षक विमल कुमार जैन व सुशील कुमार अग्रवाल ने प्रशिक्षण दिया। कोष कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी श्याम सुंदर साहू ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र टोंक, निवाई, देवली-उनियारा एवं मालपुरा के दलों को प्रशिक्षित किया गया। जिला कोषाधिकारी अवधेश शर्मा ने कहा कि समस्त दल निर्वाचन विभाग द्वारा जारी परिपत्रों में दिए गए निर्देशानुसार संपूर्ण कार्य समय पर किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही, आवश्यक अभिलेखों का संधारण कर सूचना नियत समय पर भिजवाएं। मास्टर ट्रेनर विमल जैन ने ऑनलाइन ईएसएमएस एवं सी-विजिल एप की जानकारी देते हुए ड्रग्स, कीमती धातु, शराब तथा चुनाव को प्रभावित करने के लिए उपहार के जब्ती करने की संपूर्ण प्रक्रिया को समझाया।
टोंक, 7 फरवरी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन के लिए गठित व्यय अन्वेषण दलों को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य स्तरीय दक्ष प्रशिक्षक विमल कुमार जैन व सुशील कुमार अग्रवाल ने प्रशिक्षण दिया। कोष कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी श्याम सुंदर साहू ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र टोंक, निवाई, देवली-उनियारा एवं मालपुरा के दलों को प्रशिक्षित किया गया। जिला कोषाधिकारी अवधेश शर्मा ने कहा कि समस्त दल निर्वाचन विभाग द्वारा जारी परिपत्रों में दिए गए निर्देशानुसार संपूर्ण कार्य समय पर किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही, आवश्यक अभिलेखों का संधारण कर सूचना नियत समय पर भिजवाएं। मास्टर ट्रेनर विमल जैन ने ऑनलाइन ईएसएमएस एवं सी-विजिल एप की जानकारी देते हुए ड्रग्स, कीमती धातु, शराब तथा चुनाव को प्रभावित करने के लिए उपहार के जब्ती करने की संपूर्ण प्रक्रिया को समझाया।