Chief Editor
जिले में बजरी, चैचा पत्थर, लकड़ी एवं कोयले के अवैध खनन और भण्डारण के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई
टोंक, 19 जनवरी। जिले में अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर जिला कलेक्टर केे निर्देश पर वन विभाग ने अवैध बजरी खनन एवं गीली लकड़ी के उपयोग पर कार्रवाई की है। जिला वन मण्डल अधिकारी मरिय शाइन ए ने बताया कि अभियान के तहत गुरुवार को अवैध गीली लकड़ी से भरी हुई दो पिकअप जब्त कर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा जिले में खनन रोकने के लिए खनन मार्गों को जेसीबी द्वारा काटकर लगातार गश्त की जा रही है। इसी प्रकार क्षेत्रीय वन अधिकारी उनियारा द्वारा अलीगढ़ में 13 टन एवं भोजपुरा में 1 टन कोयले का अवैध स्टॉक जब्त किया गया। साथ ही, ब्लॉक देवली के ग्राम सीतापुरा एवं धारौला में 50 टन अवैध चैचा पत्थरों के स्टॉक को जब्त किया गया। है। जिला वन मण्डल अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारियों को अवैध खनन से संबंधित स्थानों को चिन्हित करने एवं जिले में बजरी, चैचा पत्थर, लकड़ी एवं कोयले के अवैध खनन और भण्डारण को रोकने के लिए जिले में स्थापित वन चौकियों को प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News