Breaking News

जनसुनवाई में परिवादियों की समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण करें- डॉ. सौम्या झा
टोंक, 11 जनवरी – जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में प्रतिमाह आयोजित होने वाली त्रिस्तरीय (ग्राम, उपखंड एवं जिला) जनसुनवाई में सभी अधिकारी एवं कार्मिक परिवादियों की समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण करें। जिले के टोंक एवं निवाई में गुरुवार को आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने परिवादियों की समस्याओं पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्रता से समाधान करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करें। जनसुनवाई में टूटी हुई नालियों को ठीक करवाने, विरासत नामांतरण खुलवाने, पेंशन सत्यापन, खाद सुरक्षा में नाम जुड़वाने, अतिक्रमण हटवाने, पेयजल की सप्लाई सुचारु कराने एवं खेत से रास्ता खुलवाने से संबंधित प्रकरण आए। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करें तथा जनसुनवाई के प्रकरणों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने जनसुनवाई के दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप कार्य करें। संपर्क पोर्टल पर दर्ज तीन माह से अधिक पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करें। इस दौरान उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, विकास अधिकारी संजय शर्मा, उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा एवं तहसीलदार अजित बुंदेला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …