Breaking News

कैंप में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें- संदीप वर्मा

कैंप में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें- संदीप वर्मा
टोंक, 9 जनवरी। जिला प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने मंगलवार को ब्लॉक देवली के ग्राम जूनियां एवं पंचायत समिति पीपलू के ग्राम प्यावड़ी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन किया और ग्रामीणों से बातचीत कर सरकार की योजनाओं एवं शिविर को लेकर फीडबैक लिया। इस अवसर पर समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

प्रभारी सचिव ने शिविर में विभिन्न विभागों के काउंटरों पर जाकर उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं और अर्जित उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों से कहा कि विभिन्न योजनाओं में लाभान्वितों एवं वंचित पात्र लोगों की सूची उनके पास होनी चाहिए ताकि वे विभिन्न योजनाओं में शत-प्रतिशत लोगों को लाभान्वित कर सकें। उन्होंने कहा कि प्री-कैंप तथा सर्वे आदि गतिविधियों से पात्र लोगों को चिह्नित करें। साथ ही, फॉलो अप कैंप के जरिए कैंप में शेष रहे प्रकरणों में लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, सोयल हेल्थ कार्ड, ड्रोन से उर्वरक छिड़काव, पीएम विश्वकर्मा योजना,घर-घर जल कनेक्शन, प्राकृतिक खेती और स्वास्थ्य जांच सहित विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …