Breaking News

सांसद साहब… कभी मालपुरा और टोंक को भी रेल सेवा से जोड़ने की मांग कर लीजिए – आमजन

सांसद साहब… कभी मालपुरा और टोंक को भी रेल सेवा से जोड़ने की मांग कर लीजिए – आमजन

मालपुरा – टोंक – सवाई माधोपुर सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया ने कल केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली रेल भवन में शिष्टाचार भेंट कर जयपुर-स.मा. (BG) लाइन पर स्थित सुरेली हॉल्ट रेलवे स्टेशन को बी ग्रेड में क्रमोन्नत करवाने और जोधपुर- भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन (14813 व 14) का ठहराव सुनिश्चित करवाने के लिए लिखित में मांगपत्र सौंपा। लेकिन मालपुरा शहर जो कभी रेल सेवा से जुड़ा हुआ था, आज रेल सेवा से वंचित है। सांसद जौनापुरिया को स्थानीय लोगों ने रेल सेवा की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था। वहीं टोंक जिला मुख्यालय भी रेल सेवा से वंचित हैं। रेल सेवा से जोड़ने के लिए जिला मुख्यालय पर आंदोलन भी हुआ। लेकिन आज तक न तो मालपुरा शहर रेल सेवा से वापस जुड़ पाया है और ना ही टोंक जिला मुख्यालय। सांसद जौनापुरिया ने केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात की अपनी फोटो द्विटर अकाउंट पर शेयर की तो आमजन ने प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि सांसद साहब मालपुरा और टोंक जिला मुख्यालय को भी रेल सेवा से जुड़वाने का कभी प्रयास कर लेते….

Check Also

केकड़ी रोड पर अवैध बजरी स्टॉक का जाल, खुलेआम चल रहा कारोबार ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor केकड़ी रोड पर अवैध बजरी स्टॉक का जाल, …