मालपुरा जिले का गजट नोटिफिकेशन कब होगा जारी ?
मालपुरा (टोंक) – प्रदेश की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा मालपुरा को जिला बनाने की घोषणा की गई थी। मालपुरा को जिला बनाने की घोषणा के बाद पूर्व मुख्य सचिव द्वारा अनुमोदन पत्र भी जारी किया गया था। लेकिन आचार संहिता के चलते मालपुरा जिले का गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं हो पाया। विधानसभा चुनाव में जिले का गजट नोटिफिकेशन भी चुनावी मुद्दा बना हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मालपुरा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि चुनाव जीतते ही मालपुरा जिले का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इधर भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल चौधरी ने चुनाव के दौरान गहलोत सरकार द्वारा की गई जिले की घोषणा और गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं करने को केवल चुनावी थोथी घोषणा करना बताया था। साथ ही विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने यह भी कहा था कि मालपुरा को जिला भाजपा सरकार ही बनाएगी और भाजपा सरकार में ही जिले का गजट नोटिफिकेशन जारी होगा। अब विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक भी लगा ली है। और भाजपा की डबल इंजन की सरकार भी बन गई है। क्षेत्रवासियों की निगाहें अब विधायक कन्हैया लाल और भाजपा सरकार पर टिकी हुई है कि भाजपा सरकार जिले का गजट नोटिफिकेशन कब जारी करती है ? प्रदेश में भाजपा की सरकार के अस्तित्व में आने के बाद जिला बनाओ कोर कमेटी ने मालपुरा को जिला बनाए जाने का गजट नोटीफिकेशन जारी किए जाने की मांग भी की है।