Breaking News

शिक्षक दिवस पर राकेश कुमार जैन राज्य स्तर पर हुए सम्मानित।

शिक्षक दिवस पर राकेश कुमार जैन राज्य स्तर पर हुए सम्मानित।
जयपुर – राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षक दिवस पर बिड़ला ऑडिटोरियम पर आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में टोंक जिले से प्राथमिक वर्ग में मालपुरा ब्लॉक के रा.उ.मा.वि. कांटोली के राकेश कुमार जैन को उत्कृष्ट शैक्षिक नवाचारों और सामुदायिक जनसहभागिता के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला,शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान,राजेंद्र यादव राजस्थान सरकार सहित शिक्षा विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह में राजस्थान के प्रत्येक जिले से तीन वर्ग में एक एक शिक्षक का सम्मान राज्य स्तर हेतु चयन किया गया है। सम्मान में प्रत्येक शिक्षक को 21000 की राशि का चेक, प्रशस्ति पत्र, ताम्र पत्र, श्री फल व शॉल मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त किए गए है।
पुरुस्कार में मिली राशि को जैन ने शाला विकास हेतु कांटोली विद्यालय में देने की घोषणा की है।

Check Also

पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला प्रबंधन समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला …